रायपुर। राज्य शासन द्वारा इस वर्ष से संचालित सभी अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों का नाम ‘स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल’ होगा।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अवर सचिव के हस्ताक्षर से जारी आदेश में बतायागया है कि जहां कहीं इस योजना के अंतर्गत चयनित स्कूल का नामकरण पूर्व में नहीं किया गया है वहां स्कूल का नाम स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल रखा जाये। जहां कही स्कूल का पूर्व में नामकरण किया जा चुका है वहां स्कूल का नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत, साथ ही पूर्व में किया गया नामकरण,  लिखा जायेगा। सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि विद्यालयों के मेन गेट व अन्य स्थानों पर विद्यालय का नाम लिखवाकर विभाग को सूचना दी जाये।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने मौजूदा शिक्षा सत्र में प्रदेश भर में 40 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की स्वीकृति दी है। इन स्कूलो में पब्लिक स्कूल की तरह सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here