छत्तीसगढ़ के चौथे एयरपोर्ट, अंबिकापुर के उद्घाटन को लेकर बिलासपुर की हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सवाल उठाए हैं। समिति का कहना है कि एयरपोर्ट की तैयारियां अभी अधूरी हैं। उद्घाटन के बावजूद नियमित उड़ानें फिलहाल शुरू नहीं हो सकेंगी, क्योंकि एयरपोर्ट पर रिफ्यूलिंग (पेट्रोल भरने) की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। उद्घाटन समारोह के बाद केवल एक विशेष उड़ान हुई, लेकिन बिलासपुर या रायपुर से नियमित हवाई सेवाएं शुरू होने में अभी समय लगेगा।

फ्लाई बिग एयरलाइंस के अधिकारियों से बातचीत के बाद समिति के सदस्य सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 19 अक्टूबर को लखनऊ से अंबिकापुर आया विमान रायपुर तक गया, परंतु यह सेवा नियमित नहीं है। भविष्य में अवश्य सप्ताह में तीन दिन रायपुर से और तीन दिन बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए उड़ानें शुरू होने की संभावना है।

समिति ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बिना पूरी तैयारी के एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। ऐसा ही हाल बिलासपुर एयरपोर्ट का भी है, जहां नाइट लैंडिंग और अन्य महत्वपूर्ण कार्य अभी भी अधूरे पड़े हैं। समिति ने महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की तर्ज पर एक विशेष संस्था या कंपनी के गठन की मांग की है, ताकि बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर एयरपोर्ट का समुचित विकास हो सके।

इसी क्रम में बताया गया है कि 26 अक्टूबर को बिलासपुर एयरपोर्ट आंदोलन के 5 साल पूरे होने पर समिति एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी। समिति ने सभी सहयोगियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here