बिलासपुर। बहू के शुगर की बीमारी के इलाज के लिए पैसे दिए तो नाराज होकर बेटे ने मां को टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मार डाला। वारदात के कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
घटना कोटा थाना क्षेत्र के करका ग्राम की है। पुलिस को सुबह पता चला कि एक महिला कुंजमती मानिकपुरी अपने घर के आंगन मे लहूलुहान पड़ी है। उसका बेटा सगनु दास वहां से फरार है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि महिला सिर, गर्दन और गाल में हमले से गंभीर चोट आई है। पंचनामा आदि की कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने उसके बेटे की तलाश की। कुछ ही घंटे बाद उसे दबोच लिया गया। आरोपी बेटे ने बताया कि उसकी पत्नी सुमित्रा को शुगर की बीमारी है और इस समय इलाज के लिए वह अपने मायके खरगहनी में रह रही है। बहू को इलाज के लिए पैसे को दिक्कत हुई तो मां ने बेटे को बिना बताए अपनी माला, पैर की सांटी और दूसरे जेवर बेच दिए और 7 हजार रुपये बहू के मायके में भिजवा दिया। आरोपी का कहना था कि वह नहीं चाहता था कि पत्नी का इलाज हो क्योंकि वह दवा-दारू कराती है लेकिन परहेज नहीं करती, इसलिए ठीक नहीं हो रही है। गहने बेचकर उसे रुपये बेचने को लेकर आज सुबह उसकी मां के साथ झगड़ा हो गया। उसने तैश में आकर मां पर टंगिया से कई वार कर दिए। जब उसकी मौत हो गई तो वह मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।