अब तक 1.18 करोड़ मकानों को मिली मंजूरी, 85 लाख से ज्यादा बनकर तैयार
नई दिल्ली। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने ‘अफॉर्डेबल हाउसिंग कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2025’ के तीसरे संस्करण में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था, जहां उन्होंने सस्ती आवास योजनाओं में बेहतरीन काम करने वाले संस्थानों, प्राइवेट डेवलपर्स और वित्तीय संस्थाओं को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबके लिए आवास’ के संकल्प को साकार करने वाले प्रयासों को आगे बढ़ाना था। कार्यक्रम का आयोजन अरुकस मीडिया ने किया था, जिसे CREDAI, NAREDCO और BMTPC जैसे बड़े संगठनों का सहयोग मिला।
पीएम आवास योजना – महज योजना नहीं, करोड़ों सपनों की बुनियाद
साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पहले चरण में 1.18 करोड़ मकानों को मंजूरी दी जा चुकी है, जिनमें से 85 लाख से ज्यादा मकान बनकर लोगों को सौंपे जा चुके हैं। इसके अलावा पीएमएवाई 2.0 के तहत अब तक 5 लाख नए मकानों को मंजूरी दी गई है।
उन्होंने बताया कि यह योजना चार मुख्य तरीकों से लागू की जा रही है –
- स्वामित्व वाली ज़मीन पर निर्माण
- सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल
- किराए के लिए सस्ती आवास योजना
- ऋण ब्याज सब्सिडी योजना
हर नागरिक को गरिमा और सुरक्षा के साथ छत मिले – यही लक्ष्य
कार्यक्रम के समापन पर साहू ने सभी हितधारकों से अपील की कि वे सस्टेनेबल हाउसिंग, ग्रीन बिल्डिंग तकनीकों और पर्यावरण के अनुकूल निर्माण की दिशा में गंभीरता से विचार करें।
उन्होंने कहा –