बिलासपुर। हटरी चौक स्थित रूखमणी कॉम्पलेक्स में सिगरेट पीने से मना करने पर हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

घटना का विवरण
प्रार्थी पुरुषोत्तम पटेल (33 वर्ष), निवासी मंगला चौक, बिलासपुर, अपने साथियों के साथ दुर्गा विसर्जन झांकी देखने गए थे। उसी दौरान, रूखमणी कॉम्पलेक्स के पास कुछ युवकों द्वारा सिगरेट पी जा रही थी। जब प्रार्थी ने उन्हें सिगरेट पीने से रोका, तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान, आरोपी मो. मुस्तकीम ने बटनदार चाकू निकालकर हमला किया, जिससे प्रार्थी की कमर के बाएं हिस्से में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी और उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आरोपियों को दयालबंद स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मो. मुस्तकीम उर्फ नफीस खान (26 वर्ष), निवासी भारतीय नगर, बिलासपुर
  2. सागर यादव (22 वर्ष), निवासी राजकिशोर नगर, बिलासपुर
  3. विजय यादव (22 वर्ष), निवासी जगमल चौक, बिलासपुर

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here