गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के नेवसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक युवक और युवती की लाश एक ही पेड़ से फांसी के फंदे में लटकी हुई पाई गई। ग्रामीणों ने यह दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है।

ग्रामीणों ने की पुलिस को खबर 
गौरेला थाना क्षेत्र के नेवसा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गांव के पास एक खेत में लगे पेड़ से लटके हुए युवक और युवती के शव देखे। पुलिस को सूचित करने पर दोनों की पहचान गांव के ही विकास भैना और राजकुमारी अगरिया के रूप में की गई। दोनों का घर पास-पास था और उनके बीच प्रेम संबंध चल रहा था। राजकुमारी सुबह 5 बजे बिना किसी को बताए घर से निकली थी, जिसके बाद परिजन उसे ढूंढने लगे। कुछ समय बाद, दोनों की लाश पेड़ से लटकी मिली।

पोस्टमाॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार 

गौरेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। विवेचक ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच
घटनास्थल पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं दोनों पर किसी प्रकार का दबाव तो नहीं था, जो उन्हें यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर कर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here