रायपुर। छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने कहा है कि बस्तर में आए दिन निर्दोष आदिवासियों की हत्या की जा रही है, जो गहरी चिंता का विषय है। पहले भी फर्जी मुठभेड़ होती रही है पर यह आवृत्ति खतरनाक ढंग से बढ़ गई है। कई वारदाती में तो सरकार ने भी माना है कि निर्दोष मारे गए हैं, पर वहां सरकार ने क्रास कायरिंग का बहाना कर दिया। पर अब गांव वाले कह रहे हैं कि कोई क्रास फायरिंग नहीं हुई, निहत्थों पर एकतरफा गोलियां चलाई गई।
पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, अधिवक्ता बेला भाटिया और मूलवासी बचाओ मंच के रघु पीडियाम ने कहा कि हाल ही में पुलिस ने बताया कि बीजापुर के पीडिया और इतवार गांव में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए लेकिन सच यह है कि 12 में 10 आदिवासी ग्रामीण इन्हीं दोनों गावों के रहवासी थे। अन्य दो वहां मेहमान की तरह आए थे। इन सभी पर तेंदूपत्ता संग्रहण करते समय दौड़ा दौड़ा कर गोलियां बरसाई गई। गोलियों से 6 ग्रामीण घायल हैं। इनमें एक 15 साल का बच्चा भी है। इनके आलावा तकरीबन 50 से अधिक ग्रामीणों को पुलिस बंधक बनाकर अपने साथ ले गई थी जिनमें से अधिकतर की रिहाई हो गई है और कुछ को जेल भेज दिया गया। इस घटना के तुरत बाद ग्रामीण और पत्रकारों ने इस मुठभेड पर सवाल उठाए, पर सरकार में सिर्फ सुरक्षा बलों को बधाई देने के अतिरिक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई है। यहां तक कि के थाना और जिला पुलिस अधीक्षक ने मृतक और पायल परिवारों की शिकायत तक लेने से इनकार कर दिया।
सीबीए ने कहा कि किसी भी निहत्थे व्यक्ति को मारना गलत है, चाहे वह कितना ही बड़ा माओवादी क्यों न हो। सुरक्षा बल केवान आत्मरक्षा में ही फायरिंग कर सकते हैं, पर आये दिन जो वारदातें ही रही हैं, उनमें दिख रहा है कि संदेह पर ही निहत्थे लोगों की हत्या कर रहे है जी कि गैरकानूनी है। यह भी चिंता कर विषय है कि इतनी सारी फर्जी मुठभेड़ों की शिकायतों के बावजूद शासन प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिलता है। बस्तर में एक भयावह वातावरण उत्पन्न हो गया है। सारे ग्रामीण खौफ में जी रहे हैं। सारकेगुडा की 2012 और एडसमेटा की 2013 की घटना में न्यायिक आयोग ने यह पाया कि निर्दोष ग्रामीणों पर सुरक्षा बल ने एकतरफा फायरिंग की थी। उस मामले में भी अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कुंजाम, भाटिया और पोडियाम ने कहा कि एक तरफ सरकार माओवादियों से वार्तालाप की बात कर रही हैं, दूसरी तरफ इन सबको अनदेखा कर वे अपने ही नागरिकों के मरने पर सुरक्षा बलों की सराहना करती है। इस वातावरण में तो किसी बातचीत की संभावना नहीं हैं। यदि बस्तर में शांति और खुशहाली लानी है, तो विश्वास और शांति का माहौल बनाना बेहद आवश्यक है। सरकार सुनिश्चित करे कि एक भी निहत्था व्यक्ति सुरक्षा बलों के हाथों से न मारा  जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here