गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एक किसान के कुएं में जा गिरे भालू के शावक को ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों की कोशिश से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मरवाही वन मंडल के मड़वाही गांव में आज सुबह कुछ बच्चों को ग्रामीण हूबलाल कुएं के भीतर से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। पास जाकर उन्होंने देखा तो भीतर एक भालू का बच्चा गिरा हुआ था, जो हाथ-पैर मार कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था। वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसने ग्रामीणों की भीड़ हटाकर एक सीढ़ी कुएं में उतारी। काफी मशक्कत के बाद शावक भालू सीढ़ी पर चढ़ा और धीरे-धीरे कुएं से बाहर आ गया। इस बीच वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को दूर कुएं से दूर कर दिया था ताकि भालू जंगल की और बिना घबराए भाग सके।
ग्रामीणों ने बताया कि बीती देर रात से एक मादा भालू की आवाज उन्हें सुनाई दे रही थी। रेस्क्यू के दौरान भी दूर छिपे मादा भालू की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार यह शावक भालू की मां थी। कुएं से बाहर निकलकर शावक के भागते ही थोड़ी देर बाद मादा भालू की आवाज भी बंद हो गई। शावक उसके पास पहुंच चुका था।

उल्लेखनीय है कि मरवाही के जंगल में बड़ी संख्या में भालू मौजूद हैं। यह आए दिन ग्रामीणों के घरों के पास, खेतों में और सड़कों पर भी दिखाई देते हैं। कुछ माह पहले यहां पर एक सफेद भालू भी देखा गया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here