रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस मुख्यालय ने महानिरीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक तबादले की लंबी सूची जारी की है। छह पुलिस महानिरीक्षकों को नया प्रभार दिया गया है। इसके अलावा 66 इंस्पेक्टर और 533 सब-इंस्पेक्टर स्थानांतरित किए गये हैं। तबादले से प्रभावित पुलिस अधिकारी कोर्ट से स्टे न ले सकें, इसके लिए विभाग ने पहले से ही कैवियेट दायर कर रखा है।
पुलिस महकमे में उच्च पदों पर बड़ा फेरबदल करते हुए पांच रेंज के आईजी बदल दिए हैं। रतनलाल डांगी रायपुर, डा.आनंद छाबड़ा बिलासपुर, बीएन मीणा दुर्ग, अंकित कुमार गर्ग सरगुजा और राहुल भगत को राजनांदगांव का आईजी पदस्थ किया गया। सरगुजा के प्रभारी आईजी रामगोपाल गर्ग रायगढ़ में डीआईजी पदस्थ किए गए हैं।इस तरह भारतीय पुलिस सेवा के छह वरिष्ठ अधिकारियों को चुनावों से पहले नई जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा रायपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलाभ साहू की जगह पर कीर्तिमान सिंह राठौर को पदस्थ किया गया है। राठौर बिरगांव नगर निगम के आयुक्त थे।
दो दिन पहले ही हाईकोर्ट में गृह विभाग ने एक कैवियेट दायर किया था ताकि इन तबादलों के खिलाफ किसी अधिकारी को एकतरफा स्थगन न मिल सके।