कलेक्टर ने बताया कि वीवीपैट से इस बार हर विधानसभा के पांच बूथों के मतों का मिलान होगा
बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा चुनाव परिणाम इस बार देर रात तक या फिर अगले दिन सुबह मिलने की संभावना है। इसके लिए मतगणना स्थल पर आवश्यक तैयारी की जा रही है। 45 डिग्री की तपा देने वाली गर्मी के बीच बिना कूलर के यह प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजय अलंग के साथ सोमवार को दोपहर मीडिया ने कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच बूथों के ईवीएम मशीनों के वोटों की वीवी पैट मतों के साथ गिनती कराई जायेगी। इसके अलावा निर्वाचन आयोग के कई और दिशा निर्देश हैं, जिनके परिपालन में मतगणना के नतीजे देर से आयेंगे। इसमें 16 से 20 घंटे तक समय लग सकता है। ज्ञात हो कि बिलासपुर व रायपुर में सर्वाधिक 25-25 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसलिये भी वोटों की गिनती में समय लगने वाला है।
इस बार मतगणना के प्रत्येक राउन्ड के मतों की गिनती मतगणना स्थल के बाहर लगे एलसीडी स्क्रीन पर प्रदर्शित भी की जायेगी। पहले की तरह मतगणना के हर राउन्ड की उद्घोषणा अलग से की जायेगी तथा मीडिया को प्रत्येक राउन्ड का आंकड़ा भी उपलब्ध कराया जायेगा।
बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इनमें से दो अनूसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जिनमें कोटा, तखतपुर, बेलतरा, लोरमी, बिल्हा, मस्तूरी(एससी), मुंगेली(एससी) और बिलासपुर शामिल हैं। मुंगेली और लोरमी के मतों की गिनती मुंगेली के चातरखार स्थित मतगणना केन्द्र में होगी। कोरबा लोकसभा सीट के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती बिलासपुर में होगी।
मतगणना स्थल पर एजेंटों को कोई भी सामग्री भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पेयजल की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जायेगी। इस समय बिलासपुर का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है। एक बार मतगणना एजेंट को भीतर प्रवेश देने के बाद उन्हें मतगणना स्थल के बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा वे अपने साथ कोई भी सामग्री जैसे पेन, कागज, टिफिन, मोबाइल फोन, कैमरा आदि लेकर नहीं जा सकेंगे। न केवल मतगणना एजेंट बल्कि इसी झुलसाने वाली गर्मी में मतगणना कर्मियों को भी लगातार कई घंटों तक लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी भूमिका निभानी होगी। मतगणना कर्मी सभी ईवीएम मशीनों की गिनती कर सीलबंद करेंगे और वापस स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद ही ड्यूटी पूरी कर सकेंगे।