लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का मानसून (Monsoon Session) सत्र 20 अगस्त से होगा. उधर, मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया. सोमवार को 2 घंटे की जांच के दौरान 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं विधायकों के जांच के लिए कोविड टीम आवास पर जाकर सैंपल ले रही है. फिलहाल विधानसभा के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच जारी है. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.