बिलासपुर। तोरवा थाना पुलिस ने तीन दिन पहले हुए अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

13 सितंबर को  ग्राम ढेंका बाईपास रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी (37 वर्ष, निवासी सिमगा, जिला बलोदाबाजार-भाटापारा) के रूप में हुई।

जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी अंजली घृतलहरे अपने पति से परेशान थी और उसने अपने प्रेमी दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। अंजली ने दीपक को चार लाख रुपये की सुपारी दी। दीपक ने अपने भाई कमल महिलेश्वर और दोस्त विक्की लहरे तथा अनिल रजक की मदद से वारदात को अंजाम दिया।

हत्या में आरोपियों ने सर्जिकल ब्लेड (scalpel) का इस्तेमाल किया। मृतक के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं।

पुलिस ने सभी पांच आरोपियों – दीपक महिलेश्वर, कमल महिलेश्वर, अनिल रजक, विक्की लहरे और अंजली घृतलहरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और कोतवाली सीएसपी के निर्देशन में की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here