बिलासपुर। विवेकानंद नगर निवासी नीरज कुमार सिंह (55) को 13 सितंबर की सुबह एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली कस्टम ऑफिस का अधिकारी बताया और नीरज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अगर वे तुरंत पैसे ट्रांसफर नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी जाएगी।

घबराहट में नीरज ने बिना सोचे-समझे आरोपी द्वारा बताए गए बैंक खाते में 16 लाख 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब नीरज ने अपनी पत्नी पूनम सिंह को इस घटना के बारे में बताया, तो उन्होंने तुरंत समझ लिया कि यह एक ठगी का मामला है। पत्नी के समझाने पर नीरज ने तोरवा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल या व्यक्ति के झांसे में न आएं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें, ताकि ऐसे साइबर अपराधों को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here