बिलासपुर। हाल ही में पुलिस ने ओमिंगोज और तंत्रा बार पर कार्रवाई की थी, जहां युवतियों को फ्री एंट्री और अनलिमिटेड शॉट्स की सुविधा देकर भीड़ जुटाई जा रही थी। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में दोनों बार संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बावजूद, रविवार रात ओमिंगोज बार में फिर से हंगामा हुआ। बार में कोतवाली थाने के आरक्षक धनेश साहू से बाउंसरों ने मारपीट कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बार में मौजूद युवक-युवतियां भागने लगे। आरक्षक धनेश साहू, जो सिविल ड्रेस में बार गए थे, की बार कर्मचारियों से किसी बात पर बहस हो गई। इसके बाद बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी। धनेश ने तुरंत अपने साथियों को सूचना दी, जिसके बाद तारबाहर थाने की पुलिस टीम बार पहुंची और बार को खाली कराया। बार के बाहर भीड़ जमा होने पर युवक-युवतियां भागते हुए बाहर निकलने लगे, जिसे देख सड़क से गुजरने वाले लोग भी हैरान रह गए।

ओमिंगोज बार में अक्सर रात 12 बजे के बाद भी भीड़ जमा रहती है, और बार के साथ-साथ क्लब भी देर रात तक चलता रहता है। कुछ समय पहले पुलिस ने हैंवस पार्क, तंत्रा सहित कई अन्य बारों पर भी कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, बार संचालक देर रात तक शराब परोसते नजर आ रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here