देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे 65 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27,66,626 हो गई है। कोरोना से देश में अब तक 53,015 लोगों की मौत हो चुकी है।
45वें दिन कान्यकुंब्ज ब्राम्हण समाज और ठेकेदार संघ बिलासपुर धरने पर
बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आंदोलन के 45वें दिन कान्यकुब्ज...