पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में मातहतों को दिया निर्देश
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की एक ृअपराध समीक्षा बैठक बिलासागुड़ी सभा गृह में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना था।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अदालत में चल रहे मामलों में अपराधियों को दंडित कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ी साक्ष्य, जैसे विसरा परीक्षण और विशेषज्ञों की रिपोर्ट, समय पर प्रस्तुत की जाएं ताकि अपराधी बच न सकें।
पुलिस अधीक्षक ने थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखने के लिए गुंडों और निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग, रात्रि गश्त, और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पूर्व से ही अपराध रोकने के लिए कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पंजीबद्ध अपराधों की जांच जल्द से जल्द पूरी कर अपराधियों को समयबद्ध तरीके से अदालत में पेश करने को कहा गया, ताकि उनके मन में कड़ी सज़ा का डर बना रहे। गुंडे-बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करते हुए ज़िलाबदर और आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) भी लागू किया जाए, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों में अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही, पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने के लिए भी पुलिस को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।
नशे के बढ़ते नेटवर्क पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में आसूचना तंत्र को और मजबूत करने की आवश्यकता बताई, ताकि नशे की सामग्री बेचने वालों और अवैध शराब, जुआ-सट्टा, कबाड़ जैसे अवैध कार्यों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
थानों में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विवेचनाधीन अपराध, मर्ग, शिकायतें और परिवादों का निपटारा बिना किसी देरी के किया जाए। जिन अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है, बैठक के दौरान उन्हें सराहा गया।