गरियाबंद. जिले में एक हैलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग की खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग दर्रीपारा केम्प के पास हुई है, हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की बात सामने आयी है, हैलीकॉप्टर BSF का बताया जा रहा है,जानकारी के अनुसार लैंडिंग आज दोपहर साढ़े 12 बजे हुई है, हैलीकॉप्टर कहा से कहा जा रहा था, और उसमे क्या तकनीकी खराबी आयी है. फ़िलहाल इसका खुलासा नही हो पाया है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हैलीकॉप्टर BSE का है जो तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग कराया गया है. जानकरी के मुताबिक हैलीकॉप्टर में सवार सभी करू मेम्बर सुरक्षित है. और हैलीकॉप्टर को स्थानीय पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है