बिलासपुर । एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की कोशिश का मामला सामने आया है। धमतरी निवासी विशाल गजभिये नाम के युवक ने नर्स को पहले शादी का वादा किया और फिर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब नर्स ने शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने उसे बेरहमी से पीटा और गर्म तेल से जलाने की कोशिश की।

नर्स का पहले से तलाक हो चुका था और उसका एक बेटा भी है। 2022 में उसकी मुलाकात विशाल गजभिये से हुई थी। विशाल ने नर्स को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जब नर्स ने उसे अपने बेटे के बारे में बताया, तो विशाल ने बेटे की भी जिम्मेदारी उठाने की बात कही। 22 जून 2022 को विशाल ने पहली बार नर्स के साथ जबरदस्ती की और इसके बाद लगातार उसका शोषण करता रहा।

शनिवार को नर्स ने शादी के लिए दबाव डाला, तो विशाल ने नर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी और गर्म तेल से जलाने की कोशिश की। नर्स ने तुरंत डायल 112 पर कॉल किया, जिसे देखकर युवक मौके से फरार हो गया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी विशाल गजभिये के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नर्स ने मांग की है कि युवक को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here