बिलासपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट के विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इसके लिए शासन ने 5 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण और नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और कार्य को छह महीने के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी ने तैयार किया नया डिज़ाइन

एयरपोर्ट का नया डिज़ाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार किया गया है। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता सी.के. पाण्डेय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यों की प्रगति का जायजा

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर नए डिज़ाइन की विस्तार से समीक्षा की और 3सी आईएफआर परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रनवे स्ट्रीट, आइसोलेशन वे, फायर एप्रोच रोड, रनवे लाइट, एप्रॉन हाई मास्ट और सेफ्टी वॉच टावर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने इन सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here