बिलासपुर। बिलासपुर धाम स्थित राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मां भगवती मंदिर का 12वां वार्षिकोत्सव भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीराम मंदिर बलखंडी बाबा न्यास के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल ने साझा की।
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा
यह वार्षिकोत्सव 3 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगा। मंगतराय अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर मां भगवती के प्राण प्रतिष्ठा का विशेष आयोजन किया जाएगा। 3 अक्टूबर को श्रीमद भागवत देवी महापुराण कथा का शुभारंभ वाराणसी के कथा व्यास आचार्य हितेंद्र पाण्डेय करेंगे, जबकि इसका समापन 11 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ होगा।
लक्षार्चन और विशेष आयोजन
13 अक्टूबर को मां का श्री लक्षार्चन किया जाएगा, जिसमें एक लाख वस्तुओं से अर्चन होगा। यह आयोजन वाराणसी के विशेश्वर दातार महाराज के मार्गदर्शन में होगा। वैदिक विधान से किए जाने वाले श्री लक्षार्चन को अद्भुत और अलौकिक माना जाता है।
भक्ति और कन्या भोजन
इस अवसर पर 11 अक्टूबर को श्रीमद भागवत की समाप्ति के बाद और 17 अक्टूबर को माता को सवामनी भोग लगाने के बाद कन्या भोज का आयोजन भी किया जाएगा।
भजन संध्या का आकर्षण
वार्षिकोत्सव का अंतिम आकर्षण होगा प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की भक्ति पूर्ण संध्या, जो 17 अक्टूबर को रात 8 बजे से आयोजित की जाएगी। सभी कार्यक्रम श्री खाटू श्याम मंदिर और श्रीराम मंदिर परिसर में होंगे। इस आयोजन को लेकर देवी भक्तों में खासा उत्साह है, और सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।