बिलासपुर। बिलासपुर के वार्ड नं. 62 शास्त्री नगर, मुक्तिधाम चौक स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में भारी गबन का मामला सामने आया है। दुकान के अध्यक्ष सह विक्रेता अजय कुमार मिश्रा (उम्र 56 वर्ष) पर आरोप है कि उसने चावल, शक्कर और रिफाइंड नमक का स्टॉक गलत तरीके से हेरफेर कर लाखों रुपये का गबन किया है।

जांच के दौरान खाद्य विभाग ने पाया कि ऑनलाइन स्टॉक रजिस्टर के अनुसार दुकान में 849.86 क्विंटल चावल, 8.72 क्विंटल शक्कर, और 12.82 क्विंटल रिफाइंड नमक होना चाहिए था। परंतु भौतिक सत्यापन में चावल का कोई अता-पता नहीं था, शक्कर केवल 0.50 क्विंटल और नमक 5.00 क्विंटल पाया गया। इस प्रकार, कुल 849.86 क्विंटल चावल, 8.22 क्विंटल शक्कर और 7.62 क्विंटल नमक का हिसाब नहीं मिल पाया, जिसका कुल बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये आंका गया है। राशन को खुले बाजार में बेच देने की आशंका खाद्य विभाग ने जताई है। 

शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भण्डारित किये गये खाद्यान्न का हेरफेर एक गंभीर दण्डनीय अपराध है। इस गबन के प्रमाण मिलने के बाद, खाद्य विभाग ने अजय मिश्रा के खिलाफ सरकंडा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत FIR दर्ज कराई गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here