बिलासपुर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बोदरी में सिंधी पंचायत की जमीन पर हुई बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के नेतृत्व में AAP कार्यकर्ताओं ने नेहरू चौक, बिलासपुर में नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कलेक्टर से फोन पर बातचीत की, जिसमें कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद AAP नेताओं ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को मामले की जानकारी दी

AAP का आरोप – बीजेपी की बदले की राजनीति

गोपाल साहू ने इस कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार सिंधी समुदाय के खिलाफ बदले की राजनीति कर रही है। अगर आज वे सिंधी समुदाय पर बुलडोजर चला रहे हैं, तो कल किसी और समुदाय पर भी ऐसा कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि AAP हर उस समुदाय के साथ खड़ी है, जो सरकारी दमन का शिकार है

सिंधी पंचायत की जमीन पर बुलडोजर  

AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि बोदरी में सिंधी पंचायत की जमीन पर सीएमओ भारती साहू के निर्देश पर अवैध रूप से बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने पहले ही लोगों को धमकी दी थी और अब राजनीतिक द्वेष के कारण यह कार्रवाई की गई है।

प्रदर्शन में कई बड़े नेता शामिल

इस प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंह, प्रदेश महासचिव वदूद अलम, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा, महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश बघेल, लोकसभा सचिव राकेश लोनिया समेत कई नेता मौजूद रहे।

बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बोदरी में जानबूझकर बदले की राजनीति की जा रही है। जसबीर सिंह ने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो AAP बड़े स्तर पर बंद का आह्वान करेगी

प्रदर्शन में पार्षद विजय वर्मा, श्याम गुड्डू आर्या, आशीष खत्री, दीपक जगवानी, हितेश आहूजा, यश चंदानी, श्याम आसवानी, संजीत विश्वकर्मा, हेमंत कश्यप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here