बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ घुटकू में कड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वाले कुख्यात कोचिया केदार लोनिया के अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया।

सार्वजनिक भूमि पर बना लिया था अवैध मकान

केदार लोनिया ने गांव की सार्वजनिक भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था। इस मकान का इस्तेमाल वह अवैध शराब बनाने और आसपास के गांवों में बेचने के लिए करता था। यही नहीं, इस जगह पर शराब पीने का अड्डा भी चला रखा था

कोचियों पर और होगी कार्रवाई

तहसीलदार श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया। केदार लोनिया के खिलाफ आबकारी एक्ट सहित चार मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में बंद है।

प्रशासन ने गांव में अवैध शराब कारोबार से जुड़े आधा दर्जन अन्य कोचियों को भी चिन्हित किया है, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस बल रहा तैनात 

इस कार्रवाई में कोनी थाना प्रभारी नवीन देवांगन, राजस्व निरीक्षक होमेश्वर प्रताप सिंह, पटवारी सूर्य प्रकाश शुक्ला, अमित तिर्की, कोटवार समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here