वेंडिंग मशीन चालू, कम कीमत पर मिलेगा शुद्ध पानी
बिलासपुर, 4 मार्च – भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही वाटर टेप, नल और वाटर कूलर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके साथ ही, सभी प्रमुख स्टेशनों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा कर मरम्मत कार्यों को पूरा किया गया है और सभी प्रमुख स्टालों पर “रेलनीर” की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
सस्ती दरों पर स्वच्छ पेयजल की सुविधा
यात्रियों को किफायती दरों पर स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने वाटर वेंडिंग मशीन भी प्रमुख स्टेशनों पर लगाई हैं। इन मशीनों के जरिए यात्रियों को मिनरल वाटर की तुलना में काफी कम कीमत पर फिल्टर्ड पानी मिल रहा है।
समाजसेवी संस्थाओं को मिल रहा प्रोत्साहन
रेल प्रशासन गर्मी के दौरान पेयजल की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं को निःशुल्क प्याऊ खोलने के लिए प्रेरित कर रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को ठंडा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इच्छुक संस्थाएं कर सकती हैं संपर्क
मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर निःशुल्क प्याऊ खोलने के इच्छुक व्यक्ति या संस्थाएं मंडल वाणिज्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं:
📞 स्वप्निल (वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक) – 9370905213
📞 पवन कुमार (मुख्य वाणिज्य लिपिक) – 9777575933
रेल प्रशासन का यह प्रयास यात्रियों को गर्मी के दिनों में राहत देने के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं को सार्वजनिक सेवा में भागीदारी का अवसर भी प्रदान करता है।