बिलासपुर। श्रीकांत वर्मा मार्ग पर बाइक सवार तीन युवकों ने एक व्यवसायी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर घटना के बाद अपनी बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
बाइक सवारों का हमला
चकरभाठा के निवासी और व्यापारी योगेश पंजवानी शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग पर थे। इसी दौरान कुंदन पैलेस के पास तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया। कुछ कहासुनी के बाद एक युवक ने चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। घायल व्यवसायी को उनके दोस्तों ने तत्परता से अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यवसायी से पूछताछ की। शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अब योगेश के साथियों से पूछताछ कर हमलावरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बाइक छोड़कर भागे हमलावर
पुलिस का कहना है कि युवकों और व्यवसायी के बीच मामूली टक्कर को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने चाकूबाजी की। लोगों के जमा होने पर वे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
अधिकारियों का बयान
एएसपी उमेश कश्यप ने कहा, “श्रीकांत वर्मा मार्ग पर चाकू से हमले की घटना सामने आई है। प्रारंभिक पूछताछ में हमलावरों की जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”













