रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को नवा रायपुर स्थित नवनिर्मित मुख्यमंत्री निवास में विधिवत पूजा-अर्चना कर गृहप्रवेश किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय और माता जसमनी देवी भी उपस्थित रहीं। मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच, मुख्यमंत्री ने अपनी मां का आशीर्वाद लेकर नए घर में प्रवेश किया।

मुख्यमंत्री का इस घर में शिफ्ट होना साल के अंत तक संभावित है, लेकिन गृहप्रवेश की पूजा आज संपन्न हुई। इस आधिकारिक निवास को लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, और यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का स्थायी निवास होगा।

गृह प्रवेश के अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका और उनकी पत्नी रानी डेका काकोटी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री अभी कुछ समय तक नए निवास में आते-जाते रहेंगे। उनके नए घर में स्थायी रूप से शिफ्ट होने की चर्चा साल के अंत तक है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here