बिलासपुर। नेशनल हाईवे 130 पर  सकरी के पास बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब शर्मा परिवार की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक कार का चालक है।

जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी निवासी शर्मा परिवार की महिलाएं बुधवार रात रायपुर रोड स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गई थीं। परिवार के अन्य सदस्य, अभिनव शर्मा और अंकित शर्मा भी उनके साथ थे। रात के समय जब वे सभी ढाबे से खाना खाकर घर लौट रहे थे, तो सकरी के पास एक शो रूम के सामने उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराई।

सकरी टीआई दामोदर मिश्रा के मुताबिक, हादसे में प्रीति शर्मा (48), उनकी बेटी श्रेया शर्मा (24), और छोटी बेटी श्रुति शर्मा (19) की मौके पर ही मौत हो गई। श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई थी, और वह हाल में अपने मायके आई थी।

कार में सवार अन्य दो व्यक्ति, अभिनव और अंकित को मामूली चोटें आई हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here