बिलासपुर । सिरगिट्टी इलाके में एक सनसनीखेज डकैती का मामला सामने आया है, जिसमें काली माता मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा के घर से एक करोड़ 30 लाख रुपए लूट लिए गए। घटना बुधवार की है, जब एक सफेद स्कार्पियो में सवार दो महिलाएं और चार पुरुष पुजारी के घर पहुंचे। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच की टीम बताकर घर की तलाशी ली और वहां रखी एक पेटी को उठाकर चले गए। इस पेटी में 1 करोड़ 30 लाख रुपए थे।

पुजारी की पत्नी गोमती उस वक्त घर पर अकेली थीं। आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर घर की तलाशी ली और पेटी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि आरोपियों की गाड़ी पर क्राइम ब्रांच की लाल पट्टी लगी हुई थी, लेकिन असली क्राइम ब्रांच की टीम ने ऐसी कोई छापेमारी नहीं की थी। पुलिस को शक है कि इस वारदात को किसी परिचित ने अंजाम दिया होगा, क्योंकि केवल वही पेटी उठाई गई, जिसमें पैसे थे।

पुजारी ने बताया कि पेटी उनके यजमान विद्याप्रकाश पांडे ने कुछ महीने पहले रखवाई थी। पांडे ने बताया था कि पेटी में कुछ जरूरी दस्तावेज और पैसे हैं, लेकिन जब डकैती हुई, तब पता चला कि पेटी में एक करोड़ 30 लाख रुपए थे, जो उन्होंने जमीन बेचकर अर्जित किए थे।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात कही है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही पकड़े जाएंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here