बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (CGSLSA) ने अपने मुख्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और CGSLSA के संरक्षक रमेश सिन्हा ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत में न्यायमूर्ति गौतम भादुरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज हुई। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि ने सभी उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति, जिनमें संजय कुमार अग्रवाल, पार्थ प्रतीम साहू, रजनी दुबे, नरेंद्र कुमार व्यास, नरेश कुमार चंद्रवंशी, दीपक कुमार तिवारी, सचिन सिंह राजपूत, राकेश मोहन पांडे, राधाकिशन अग्रवाल, संजय कुमार जायसवाल, रविंद्र कुमार अग्रवाल, अरविंद कुमार वर्मा, बिभु दत्ता गुरु, अमितेंद्र किशोर प्रसाद और पूर्व न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा शामिल थे, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह में न्यायमूर्तियों के परिवारजनों, रजिस्ट्ररी अधिकारियों, जिला न्यायपालिका के न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, विधि छात्रों और CGSLSA के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन हल्के जलपान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार-विमर्श किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here