बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजीव चौक जरहाभाठा और जिला पंचायत परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेसजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजीव गांधी के योगदान की सराहना
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने राजीव गांधी की बहुआयामी प्रतिभा और उनके ऐतिहासिक कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने पंचायती राज के माध्यम से महिलाओं को 33% आरक्षण, दल-बदल कानून, कंप्यूटर युग की शुरुआत, 18 वर्ष के युवाओं को मताधिकार, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए, जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुए।
विजय पांडेय ने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में आतंकवाद ने देश में पैर जमाए, लेकिन उन्होंने कश्मीर, पंजाब, और पूर्वोत्तर राज्यों में आतंकवाद को निर्णायक रूप से समाप्त कर दिया। इसके विपरीत, आज की सरकार मणिपुर की समस्या को हल करने में असमर्थ है।
कार्यक्रम में संयोजक जफर अली, हरीश तिवारी, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय सहित अन्य प्रमुख कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। सभी ने राजीव गांधी के योगदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।