बिलासपुर। सीमेंट की प्रति बोरी कीमत में 50 रुपये की वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) 12 सितंबर को नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन करेगी। यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय और ग्रामीण जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पहले से ही आम जरूरत की चीजों की बढ़ती कीमतों से जूझ रही है। सीमेंट की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि से मध्यम और निम्न वर्ग के लोगों के लिए अपने आशियाने का सपना पूरा करना और भी कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रेत और छड़ की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही हैं, ऐसे में सीमेंट की कीमत बढ़ाना जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

कांग्रेस नेताओं ने सीमेंट की कीमत में वृद्धि के  फैसले को अव्यवहारिक बताया और इसे जनता के हितों के खिलाफ बताया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर इस फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, महापौर, सभापति, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, नगर निगम और नगर पालिका के निर्वाचित प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटी सेल और अन्य कांग्रेस से जुड़े विभागों के पदाधिकारी भाग लेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here