बिलासपुर। सिरगिटटी पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश को रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में छिपाने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अविनाश दास मानिकपुरी (20 वर्ष) ने स्टील के शॉकप से वार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
यूपी से आकर करता था फैक्ट्री में काम
थाना सिरगिटटी को सूचना मिली थी कि सिरगिटटी ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक लाश पड़ी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफएसएल टीम के साथ मौके का मुआयना किया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान संजय राजपूत (20 वर्ष), निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई, जो सिरगिट्टी की साई प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करता था।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पुलिस को घटनास्थल से मृतक की मोटरसाइकिल और पहचान पत्र नहीं मिले, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें मृतक के साथ आखिरी बार अविनाश मानिकपुरी देखा गया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो वह बार-बार गुमराह करने की कोशिश करता रहा। अंततः सख्ती से पूछताछ पर उसने हत्या की बात कबूल की।
बहन पर बुरी नजर थी
अविनाश ने पुलिस को बताया कि संजय राजपूत उसकी छोटी बहन पर बुरी नज़र रखता था, जिससे नाराज होकर उसने संजय की हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन उसने संजय को शराब पिलाकर सिरगिटटी ओवरब्रिज के पास ले जाकर पहले से छिपाकर रखे शॉकप से उसकी हत्या कर दी।
फोन, बाइक व हथियार जब्त
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किए। घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय चौधरी, सउनि वीरेन्द्र सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को और उनकी टीम का योगदान रहा।