बिलासपुर। घर बैठे अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 19 लाख 38 हजार 731 रुपए ठग लिए गए। पीड़ित को न तो वादा किया गया लाभ मिला और न ही जमा की गई रकम वापस की गई। ठगी का एहसास होने पर युवक ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

लुभावने ऑफर का जाल, किश्तों में रकम जमा
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, शुभम विहार निवासी उत्तम सिंह श्रोवाणी (45) को 23 फरवरी को एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें ऑनलाइन जॉब के जरिए मोटी कमाई का ऑफर दिया गया था। मैसेज भेजने वाली महिला ने अपना नाम पार्वती बताया और खुद को मुंबई निवासी बताते हुए कोची (केरल) से जुड़ा बताया। उसने दावा किया कि वह Redfine नामक कंपनी से जुड़ी है, जो एक अमेरिकी रियल एस्टेट फर्म है और भारत में Rent.com के माध्यम से काम कर रही है।

ऑफर के अनुसार, व्यक्ति को रोजाना 75 किराए के मकानों की समीक्षा करनी थी, जिसके बदले 10,000 रुपये निवेश पर 3,000 रुपये प्रतिदिन मुनाफे का लालच दिया गया। ठगी का शिकार उत्तम सिंह 7 से 9 मार्च के बीच चार किश्तों में 51,241 रुपये जमा कर चुका था, जिसके बाद कंपनी ने तीन किश्तों में 70,817 रुपये का भुगतान भी किया। इससे विश्वास बढ़ा और उसने आगे निवेश जारी रखा।

एनिवर्सरी ऑफर में डूब गई लाखों की रकम
10 मार्च को कंपनी की “एनिवर्सरी सेलिब्रेशन” का बहाना बनाकर कम से कम 1 लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी गई और बड़े मुनाफे का लालच दिया गया। इसके बाद कंपनी के कस्टमर सपोर्ट द्वारा अलग-अलग लिंक दिए जाते रहे और सुरक्षा का हवाला देकर लगातार निवेश कराया गया।

इसके तहत 10 मार्च को 1 लाख रुपये जमा करने के बाद, उत्तम सिंह को Chapter Lease Coupon नामक एक स्कीम में 2 लाख 25 हजार 59 रुपये और जमा करने के लिए कहा गया, जिसमें 7 गुना प्रॉफिट का दावा किया गया था। 11 मार्च को यह राशि जमा करने के बाद, अगले दिन फिर 4 लाख 53 हजार 224 रुपये निवेश कराने के लिए 30 गुना मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

आखिरी चरण में, कस्टमर सपोर्ट के सदस्य शिवा प्रकाश (सीनियर एडमिन), एजेंट पार्वती और अन्य टेलीग्राम एडमिन ने लगातार दबाव डालते हुए 11 लाख 60 हजार 448 रुपये और जमा करने के लिए मजबूर किया।

धोखाधड़ी का अपराध दर्ज
बार-बार पैसे मांगने और कोई वास्तविक लाभ न मिलने पर उत्तम सिंह को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालूम हो कि साइबर ठगी के मामलों में पुलिस आम जनता को सतर्क रहने और बिना पुष्टि के किसी भी अनजान ऑनलाइन स्कीम में निवेश न करने की सलाह देती रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here