स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत और खेल परिसर में फ्लड लाइट पर होगा खर्च

बिलासपुर- नगर जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त मांगों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर को 15 करोड़ 85 लाख 23 हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है।

इस राशि से शहर में 43 प्रमुख कार्यों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, खेल परिसर में फ्लड लाइट और शनिचरी बाजार का विकास शामिल है। इन कार्यों के पूरे होने से नागरिकों की वर्षों पुरानी मांगें पूरी होंगी और शहर के विकास को नई गति मिलेगी।

अधोसंरचना मद से स्वीकृत यह कार्य शहर के विभिन्न हिस्सों में हो रहे जनसमस्या निवारण शिविरों से मिले आवेदनों पर आधारित हैं। साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन द्वारा बिलासपुर नगर निगम को 2024-25 के वित्तीय वर्ष में इन कार्यों के लिए यह राशि आवंटित की गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here