बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने मांग की है कि शराब दुकानों के अहाते का टेंडर क्यों फेल हुआ सरकार को इसका खुलासा करना चाहिए। ठेकेदार बोली लगाकर ठेका क्यों ले रहे इसके पीछे क्या खेल है पता चलना चाहिए। सरकार आते ही शराब महंगी की गई अब अहाते भी किराये में दिए जा रहे हैं। इसका मतलब हो सकता है कि दो नंबर की शराब की खपत इसी तरीके से की जाएगी।
पांडेय ने कहा कि जनता से झूठे वादे करने वाली बीजेपी सरकार हर तरह से पैसा कमाना चाहती है। सरकारी राजस्व उसके पास नहीं है वादे तो कर दिये हैं अब पैसा कहां से लाए। इसलिए प्रदेश में सरकार ही शराब बेचेगी और सरकार ही शराब पिलाने जा रही है। शराब की नीति का विरोध करने वाली बीजेपी अब खुद शराब में डूब गई है और पूरे प्रदेश को शराबमय बनाने जा रही है। प्रदेश की जनता सब देख रही है और इसका जवाब आने वाले समय में ज़रूर देगी। सरकार ने आते ही सभी चीज महंगी कर दी है और हर तरह से मुनाफ़ा कमाना चाहती है। भगवान राम के आदर्शों की बड़ी बड़ी बातें कहने वाली बीजेपी अब मुनाफाखोर हो गई है और राम के नाम का केवल वोट के लिए ही उपयोग करती है। भगवान राम सब देख रहे हैं।