बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) ने मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग रैंकिंग 2024 (एमएचडब्ल्यू-2024) में भारत के नंबर 1 प्लेटिनम बैंड में स्थान प्राप्त किया है।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने इस रैंकिंग में पहली बार भाग लिया और शीर्ष स्थान हासिल किया। कुलपति चक्रवाल ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याणकारी वातावरण के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।

प्रोफेसर चक्रवाल ने कहा कि प्लेटिनम बैंड रैंकिंग में शामिल होना इस बात का संकेत है कि हमारा विश्वविद्यालय न केवल अकादमिक दृष्टि से बल्कि भावनात्मक और शारीरिक रूप से भी छात्रों को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मानसिक स्वास्थ्य किसी भी संस्थान की उन्नति और प्रगति का मूलमंत्र है, और यह संस्थान में सभी के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।

चार बैंड की श्रेणियां: मेंटल हेल्थ एंड वेलबीइंग रैंकिंग 2024 में संस्थानों को चार बैंड की श्रेणियों में रखा गया है: प्लेटिनम, डायमंड प्लस एडवांसड, डायमंड, और गोल्ड प्लस एडवांसड। शीर्ष स्तर पर रहने वाले संस्थानों को प्लेटिनम बैंड में रखा जाता है।

देश के 79 संस्थानों की भागीदारी: इस रैंकिंग में देश के 79 उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। यह रैंकिंग संस्थानों में शिक्षण के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के प्रयासों को मान्यता देती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here