बिलासपुर बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4C श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपना आंदोलन और तेज़ करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा बजट में इसके लिए एकमुश्त 300 करोड़ की राशि आवंटित न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए समिति ने 12 मार्च को एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करने की घोषणा की है।

समिति के अनुसार, 4C श्रेणी के एयरपोर्ट के विकास के लिए कम से कम 300 करोड़ की आवश्यकता है, जिसे एक बार में घोषित किया जाना बेहद ज़रूरी है। समिति का कहना है कि यह राशि तीन-चार साल में चरणबद्ध तरीके से खर्च हो सकती है, लेकिन सरकार की प्राथमिकता तय करने के लिए घोषणा अभी जरूरी है। इससे पहले समिति ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से सार्वजनिक अपील भी की थी, लेकिन बजट में इस दिशा में कोई पहल न होने से लोगों में निराशा है।

शांतिपूर्ण आंदोलन की राह पर समिति

समिति ने स्पष्ट किया है कि भूख हड़ताल पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी और इसका उद्देश्य केवल सरकार तक अपनी बात पहुंचाना है। आंदोलन में पांच प्रमुख सदस्य अनशन पर बैठेंगे, जबकि अन्य लोग समर्थन स्वरूप आंदोलन में भाग लेंगे। हड़ताल सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का आंदोलन जारी

एयरपोर्ट अपग्रेडेशन के लिए समिति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस आंदोलन में बद्री यादव, अनिल गुलहरे, रवि बनर्जी, शैलेंद्र गोवर्धन, राजेश शर्मा, पंकज सिंह ठाकुर, राकेश शर्मा, विजय वर्मा, संतोष पीपलवा, जसवीर सिंह चावला समेत कई गणमान्य लोग शामिल हैं।

समिति ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here