बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्कूलों और अस्पतालों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिए हैं कि इन संस्थानों की बाउंड्री से 100 मीटर के दायरे में कोई भी पान ठेला न हो। उन्होंने सभी एसडीएम को इस संबंध में सख्ती से निरीक्षण करने और तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है। साथ ही, कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
आज टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में कलेक्टर ने लंबित मामलों और राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंथन सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, डीएफओ सत्यदेव शर्मा, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान, एडीएम आर.ए. कुरूवंशी सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में जानकारी दी कि विगत दिनों एसडीएम और तहसीलदारों ने स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों का निरीक्षण किया था, जिसमें बिना अनुमति गायब रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने 1 से 15 सितंबर तक शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, स्वाइन फ्लू सहित मौसमी बीमारियों की ताजा स्थिति पर भी चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि और किसानी की स्थिति पर भी चर्चा की गई, और कलेक्ट्रेट के प्रतिलिपी शाखा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि 1 से 30 सितंबर तक जिले में पोषण माह मनाया जाएगा, जिसमें पोषण चौपालों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान बच्चों का वजन लेकर उनके पोषण स्तर की जांच की जाएगी और माताओं को पोषण के विषय में जानकारी दी जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक दवाई दी जाएगी।