संभागायुक्त ने अधूरे काम पूरे करने में तेजी लाने के दिए निर्देश
बिलासपुर। कुमार साहब स्व. दिलीप सिंह जूदेव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अब मरीजों को भर्ती कर इलाज (IPD) की सुविधा मिलने वाली है। संभागायुक्त सुनील जैन ने गुरुवार को अस्पताल से जुड़े अफसरों और डॉक्टरों के साथ बैठक कर IPD शुरू करने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों को भर्ती कर इलाज देने की व्यवस्था जल्द शुरू की जाए।
यूरोलॉजी विभाग का IPD डेढ़ महीने में होगा शुरू
बैठक में बताया गया कि यूरोलॉजी विभाग का IPD डेढ़ महीने के भीतर शुरू हो जाएगा। साथ ही संभागायुक्त ने अस्पताल के सभी 8 ऑपरेशन थिएटर को जल्द चालू करने को कहा।
मशीनों की देरी पर जताई नाराजगी
अस्पताल में जरूरी मेडिकल मशीनों की आपूर्ति में देरी को लेकर संभागायुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कैथ लैब, डायलिसिस जैसी महत्वपूर्ण मशीनें अब तक उपलब्ध नहीं हो पाई हैं, जो जल्द उपलब्ध कराई जाएं।
ब्लड बैंक और गैस सर्विस भी जल्द शुरू करने के निर्देश
संभागायुक्त ने कहा कि ब्लड बैंक का काम जल्द पूरा किया जाए। साथ ही IPD शुरू करने के लिए जरूरी गैस मैनिफोल्ड सिस्टम की व्यवस्था के लिए AIIMS से सीख लेकर काम करें। इसके लिए तीन अफसरों की टीम बनाई जाएगी।
रिक्त पदों पर भर्ती और अधूरे निर्माण कार्यों पर भी जोर
उन्होंने रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने और प्रक्रिया तेज करने को कहा। साथ ही निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी को अस्पताल परिसर के लॉन्ड्री, शवगृह, पब्लिक यूटिलिटी बिल्डिंग, बायोमेडिकल वेस्ट भवन, डायग्नोसिस व स्टाफ हाउसिंग के निर्माण का प्रस्ताव जल्दी तैयार करने को कहा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, उपायुक्त स्मृति तिवारी, सिम्स डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह, डॉक्टर, निर्माण एजेंसी और उपकरण सप्लायर कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।