‘आयोग आपके द्वार’ कार्यक्रम में 48 मामलों की सुनवाई, 38 का त्वरित निराकरण

बिलासपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने सोमवार को महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की जनसुनवाई की। इस दौरान चार जिलों – जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर और मुंगेली से प्राप्त 48 मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से 38 मामलों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष मामलों के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

जनसुनवाई पुलिस लाइन के चेतना हॉल में आयोजित की गई, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और एडीएम आर. ए. कुरूवंशी भी मौजूद रहे। ममता कुमारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं से जुड़े मामलों को गंभीरता और संवेदनशीलता से लिया जाए और शीघ्र समाधान की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध और निष्पक्ष जांच से पीड़ित महिलाओं को जल्द न्याय मिल सकेगा

दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा के मामले 

जनसुनवाई के बाद ममता कुमारी ने प्रेसवार्ता में बताया कि आयोग को घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे कई मामलों की शिकायतें मिली हैं, जिनके त्वरित निराकरण के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग संभाग स्तर पर सुनवाई कर महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सखी सेंटर की सराहना

उन्होंने केंद्र सरकार की सखी वन स्टॉप सेंटर योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे महिलाओं की समस्याओं का समाधान तेज गति से हो रहा है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन, बालिका गृह, कामकाजी महिला हॉस्टल और वृद्धाश्रम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा, सरला केसरिया, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, पुलिस अधिकारी और वकील भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here