बिलासपुर। हाल ही में कोलकाता में एक 31 वर्षीय डॉक्टर युवती के साथ हुई क्रूर यौन हिंसा और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह घटना और छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रक्षाबंधन के दिन हुई सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में, ‘मेरी रात, मेरी सड़क’ समूह द्वारा बिलासपुर में एक नाइट मार्च का आयोजन किया जा रहा है। समूह की संयोजक, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने इस मार्च में सभी नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।

अधिवक्ता शुक्ला का कहना है कि “हमारे देश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ हमें एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। यह मार्च कोलकाता की घटना सहित देश की हर महिला के न्याय और सुरक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम इस मुद्दे को गंभीरता से लें और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान दें। इस नाइट मार्च के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

प्रियंका शुक्ला ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “22 अगस्त 2024 को रात 8 बजे बिलासपुर के रिवर व्यू पर आयोजित इस नाइट मार्च में जरूर शामिल हों। आप अपने घर से पोस्टर बनाकर भी ला सकते हैं, और महिलाओं और बच्चियों को भी साथ लेकर आएं। यह प्रदर्शन हमारे समाज को जगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

(अधिक जानकारी के लिए संपर्क- प्रियंका शुक्ला 8871067410)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here