बिलासपुर। रक्षाबंधन की शाम बिलासपुर में एक नाबालिग चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की इनोवा को पीछे से टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार कार ने शहर की रिवर व्यू रोड पर हड़कंप मचा दिया।

सुरक्षा का जायजा लेने निकले थे एसपी

रक्षाबंधन के अवसर पर शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अपनी इनोवा कार में गश्त पर निकले थे। वे चौक-चौराहों की स्थिति का जायजा लेते हुए रिवर व्यू रोड की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एसेंट कार (सीजी 16 सीजे 2902) ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में इनोवा का दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि एसपी और उनकी टीम को कोई चोट नहीं आई।

हादसे के बाद भागा नाबालिग

टक्कर के बाद, नाबालिग चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, जिससे वह और भी ज्यादा अनियंत्रित हो गया। कार ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और मवेशियों को भी ठोकर मारी, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। शनीचरी रपटा के पास पैदल चल रही एक महिला को भी कार ने ठोकर मार दी, लेकिन एक पुलिस उप निरीक्षक ने उसे दूर खींच लिया। महिला को पैर में चोट आई लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। उसकी शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

पुलिस ने कार का पीछा किया

दुर्घटना के बाद, एक युवक ने तेजी से भागती कार की फोटो खींच ली, जिससे वाहन का नंबर पहचान में आया। नाबालिग कार लेकर अपने घर पहुंच चुका था। पुलिस ने पीछा करते हुए नाबालिग चालक को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। इसके साथ ही, नाबालिग के पिता विपिन चौहान, जो गीतांजलि सिटी फेस 1 का निवासी है, को भी थाने बुलाया गया।

पिता-पुत्र दोनों पर एफआईआर

नाबालिग की उम्र 17 साल है। उसको कार चलाने की अनुमति देने के कारण, पिता विपिन चौहान पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं, नाबालिग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125, 184, और 112/183 वन बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here