बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के उडगन गांव में गली में रखे पत्थर को हटाने की बात पर हुए विवाद में चार लोगों ने मिलकर 27 वर्षीय खेमराज बंजारे की बेरहमी से हत्या कर दी।

कैसे हुआ विवाद?
गांव के श्याम अंचल अपने घर के सामने मिट्टी और पत्थर डालकर रास्ता ऊंचा कर रहा था। जब उसने देखा कि किसी ने पत्थर हटा दिया है, तो वे गुस्से में आकर गली में गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान खेमराज बंजारे ने आकर टोका कि वह किसे गाली दे रहा है। बस, इतना सुनते ही श्याम अंचल और उनके बेटों लक्ष्मण और मुकेश अंचल ने डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बड़े पत्थर से खेमराज पर हमला कर दिया। उनकी पत्नी सीताबाई अंचल भी घटना को सही ठहराते हुए हमलावरों का साथ देती रही।

मौके पर मौत, आरोपी गिरफ्तार
बुरी तरह घायल खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को भेजा गया जेल
पूछताछ के दौरान चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here