जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, ने नए सामुदायिक भवन की भी घोषणा
बिलासपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के लिए नए सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊराम चंद्रवंशी ने की, जबकि उप मुख्यमंत्री अरुण साव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता संघ की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर का जिला अधिवक्ता संघ प्रदेश का सबसे पुराना संगठन है, जिसमें वर्तमान में 3,500 से अधिक विद्वान अधिवक्ता जुड़े हुए हैं। उन्होंने संघ के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संस्था के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाई है और अनेक प्रमुख राजनेता और न्यायविद इसी संगठन से निकले हैं। मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता जताई और राजस्व मंडल एवं स्थायी लोक अदालत में जल्द ही सदस्यों की नियुक्ति का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने तीजा और गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने संबोधन में कहा कि वे भी स्वयं अधिवक्ता रह चुके हैं और अधिवक्ताओं की समस्याओं से भलीभांति अवगत हैं। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करने का वादा किया।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दाऊराम चंद्रवंशी ने अपने स्वागत भाषण में अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया और मुख्यमंत्री से इनके समाधान की मांग की।
इस अवसर पर महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, दिलीप लहरिया, अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीता यादव, अधिवक्ता संघ के संरक्षक एसके सिन्हा, और भारतीय विधिज्ञ परिषद के प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुबे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।