बिलासपुर। सीपत पुलिस ने बलात्कार के आरोपी बैगा कौशल पटेल उर्फ चमरा पटेल (55 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी दर्राभाठा सिदार मोहल्ला, थाना सीपत का निवासी है और उसके खिलाफ पीड़िता ने 19 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता बीमार थी, जिसे उसने झाड़-फूंक के जरिये इलाज करने का झांसा दिया था।
पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी कौशल पटेल ने उसके साथ रे किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थाना प्रभारी निलेष कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।