सड़क पर खून की बूंदे नहीं, की शपथ ली…
बिलासपुर। सामुदायिक पुलिसिंग, चेतना के तहत पलिस ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड से लगभग 3000 ऑटो चालकों की रैली निकाली गई। एसपी रजनेश सिंह ने इन्हें हरी झंडी दिखाई, साथ ही ऑटो चालकों को शपथ दिलाई कि- अब सड़कों पर खून की बूंदे नहीं।
एसपी रजनेश सिंह स्वयं ई- रिक्शा पर सवार होकर रैली में शामिल हुए। इसी क्रम में शहर के 10 प्रमुख चौक चौराहों में यातायात की पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया गया। सड़कों में दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट पहन कर चलने की सलाह दी गई तथा कार जैसे वाहनों में हमेशा सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करने, नशा कर वाहन कभी न चलाने और दो पहिया में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते हुए मोबाइल से बात न करने, और हमेशा यातायात के नियमों का पूरी तरह पालन करने की सलाह दी गई l
बहतराई चौक में मार्मिक चेतना मंच की प्रमुख अंकिता पांडे एवं ऊर्जा पार्क राजकिशोर नगर में सपना महिला समूह के द्वारा आयोजित यातायात की पाठशाला में एसपी ने कहा कि बालक देश के भावी नागरिक हैं। इन्हें यातायात नियमों की जानकारी होना अनिवार्य है। और यातायात की पाठशाला के अंतर्गत दी जा रही जानकारी इनके और देश के हित में है। इस कार्यक्रम में सभी एडिशनल एसपी, डीएसपी व विभिन्न संस्थाओं से जुड़े समाज सेवी शामिल हुए।