बिलासपुर। रेलवे में कार्यरत ट्रैकमैन की बीमारी का फायदा उठाकर उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने सिरगिट्टी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के न्यू लोको कॉलोनी निवासी पी गोरी के पति रेलवे में ट्रैकमैन के रूप में कार्यरत हैं। 2021 में उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान, रेलवे हॉस्पिटल में एम्बुलेंस चालक विजय विल्सन से उनकी मुलाकात हुई। विजय ने प्रार्थिया को यह झांसा दिया कि वह अपनी पहचान के दम पर उनके पति को मेडिकल अनफिट घोषित कराकर उनके बेटे को नौकरी में लगा सकता है। इसके लिए उसने 3 लाख रुपये की मांग की।

पति की बिगड़ती तबियत के चलते प्रार्थिया एम्बुलेंस चालक के झांसे में आ गईं और 3 लाख रुपये नगद दे दिए। 2022 में उनके पति का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा था, तब विजय ने फिर से 60 हजार रुपये की मांग की, जिसे प्रार्थिया ने दे दिए। बाद में उनके पति ठीक हो गए और वापस काम पर लौट आए। लेकिन विजय ने न तो नौकरी लगाई और न ही पैसे वापस किए। पैसों की वापसी की मांग करने पर विजय ने धमकियां दीं।

घटना से व्यथित प्रार्थिया ने सिरगिट्टी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने विजय विल्सन के खिलाफ धारा 409-IPC और 420-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here