बिलासपुर। कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने शासकीय विद्यालय कोनी, महालक्ष्मी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट, ग्राम परसदा और अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण करते हुए कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने 200 साल की अंग्रेजी दासता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, “प्राण देकर भी हम भारत माता का कर्ज नहीं उतार सकते।”
श्रीवास ने इस मौके पर जाति, पंथ, धर्म के नाम पर भेदभाव की निंदा करते हुए कहा कि जो ऐसा करता है, वह भारत माता का सच्चा सपूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “हम भारतीय हैं, और इस पर हमें गर्व है।”
इस अवसर पर श्रीवास के साथ मोहन जायसवाल, जितेंद्र शर्मा, रवि बघेल, पवन सिंह ठाकुर, लक्ष्मी डेविड बनर्जी, और अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, छात्र-छात्राएं और शिक्षक भी बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।