बिलासपुर। डी.पी. विप्र महाविद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, प्रशासन समिति के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला ने ध्वजारोहण किया।

मुख्य अतिथि शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तिरंगा देश की शान है और आजादी का यह महापर्व हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने इस आजादी को संजोने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद विवेक शुक्ला के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि से हुई। इस अवसर पर शहीद की पत्नी रीमा शुक्ला को महाविद्यालय की ओर से शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस तम्बोली ने अपने संबोधन में कहा कि हर व्यक्ति को ईमानदारी से अपना कर्म करना चाहिए, तभी यह आजादी सार्थक हो सकती है। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा को देश की उन्नति का आधार बताया।

तुलसी जयंती के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आभा तिवारी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रो. यूपेश कुमार द्वारा किया गया।

समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस की छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here