दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसों की लालच में दो नातिनों ने मिलकर अपनी नानी की नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से एक नाबालिग है।

उतई थाना क्षेत्र के पूरई स्थित कबीर ग्रीन अपार्टमेंट में रहने वाली अतिंदर साहनी (58 साल) की हत्या उनके ही नातिनों ने कर दी। 24 जुलाई को नागपुर निवासी दीपजोत कौर और उसकी नाबालिग बहन दोपहर 3:30 बजे अपनी नानी अतिंदर साहनी के घर पहुंची। जैसे ही नानी ने दरवाजा खोला, बड़ी नातिन दीपजोत ने अपनी नानी का मुंह दबाकर, छोटी बहन के साथ मिलकर उनके हाथ-पैर बांधे और मुंह में तकिया दबाकर स्टील की पानी की बोतल से सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी।

मृतका के भाई राजप्रीत सिंह का जब कई दिनों तक बहन से संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब अपार्टमेंट का ताला तोड़ा, तो अंदर अतिंदर साहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पूछताछ में मृतका की बहन और बहू ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दोनों नातिनों ने पैसों को लेकर विवाद किया था और जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने संदेह के आधार पर नागपुर जाकर सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद दोनों बहनों ने अपराध कबूल कर लिया। हत्या के बाद दोनों बहनें मृतका की एक्टिवा लेकर राजनांदगांव गईं और वहां से स्कूटी को बस में डालकर नागपुर पहुंचीं। उन्होंने एक्टिवा को रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया और चोरी की झूठी कहानी गढ़ी।

पुलिस ने दोनों बहनों के पास से सोने-चांदी के ज़ेवरात, मोबाइल, 40 हजार रुपए नकद, घर और जमीन के कागजात सहित अन्य सामान बरामद किया। 14 अगस्त को दुर्ग पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग बहन को बाल सुधार गृह में भेजा गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here